लखनऊ नई पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ
HTN Live
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना मड़ियांव के अंतर्गत छठा मील नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन लखनऊ उत्तरी डीसीपी आईपीएस श्री देवेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया साथ ही साथ नीम के पेड़ का वृक्षारोपण श्री देवेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया साथ ही साथ आईपीएस प्राची सिंह के द्वारा बरगद के पेड़ का वृक्षारोपण किया गया
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन पर उत्तरी जोन के थाना मड़ियांव प्रभारी मनोज कुमार सिंह के क्षेत्र में 2 चौकियों का उद्धघाटन
_उत्तरी जोन के डीसीपी देवेश कुमार पाण्डेय ने मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी व छठा मील चौकी का किया उद्धघाटन_
लखनऊ उत्तरी जोन के तेज तर्रार प्रभारी मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के क्षेत्र में घैला चौकी इंचार्ज चन्द्र कान्त व छठा मील चौकी प्रभारी राधेश्याम मौर्य की चौकी का किया उद्धघाटन डीसीपी उत्तरी देवेश कुमार पाण्डेय ने
चौकी प्रभारी घैला चन्द्र कान्त व छठा मील चौकी प्रभारी राधेश्याम मौर्य ने थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज कुमार सिंह नेतृत्व कई बड़े अपराधियों को भेजा है सलाखों के पीछे
दोनों चौकियों पर डीसीपी देवेश कुमार पाण्डेय , एडीसीपी आईपीएस प्राची सिंह , एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने वक्षा रोपण किया।
_चौकी उद्धघाटन में डीसीपी उत्तरी देवेश कुमार पाण्डेय , एडीसीपी आईपीएस प्राची सिंह , एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह , थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज कुमार सिंह व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।_
No comments