Breaking News

सामाजिक कार्यों के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय विजय अग्रवाल जी के नाम से होगी सड़क:महापौर

                       HTN Live

आज दिनाँक 12/07/2021 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय श्री विजय अग्रवाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।महापौर ने परिवारजनों से मिल उन्हें सांत्वना प्रदान की।

*महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने स्व०श्री विजय अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि देते हुए  कहा कि श्री विजय अग्रवाल जी संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने विभिन्न दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वहन किया तथा उस दायित्व की गरिमा भी बढ़ाई।स्व०विजय अग्रवाल जी एक लोकप्रिय समाजसेवी थे और जमीनी स्तर पर लोगों से उनका जुड़ाव था।श्री अग्रवाल जी ने विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जिस निष्ठा,समर्पण और दक्षता से संगठन के विस्तार में योगदान दिया वह सराहनीय है।बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक रहे श्री विजय जी ने अपने जीवन मे संघकार्य को सदैव प्राथमिकता दी।उन्होंने अपने जीवन की पारिवारिक ,सामाजिक एवं सांगठनिक भूमिकाओं का संतुलित रूप से निर्वहन किया तथा अपने कठिन परिश्रम व अनुशासित व्यवहार के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में संघ कार्य के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई।सहज भाव व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री विजय जी ने शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाई।लखीमपुर में उनके द्वारा स्थापित पं०दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज है जो शानदार ढंग से चल रहा है।उनके द्वारा समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से किये गए सेवा कार्य हमेशा याद किये जायेंगे।उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिवार व शुभचिंतकों को यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करे।*

*महापौर ने जानकीपुरम सेक्टर-जी स्थित विशाल हॉस्पिटल के बगल से होते हुए स्टेट बैंक ट्रेनिंग सेंटर तक रोड का नाम भी श्री विजय अग्रवाल के नाम से करने की घोषणा की।*

No comments