Breaking News

शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

                                  HTN Live

                   संवाददाता ज्ञानेश पाल
सिधौली क्षेत्र के मनिकापुर गांव में शिविर में तुरंत रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण किया गया साथ में ग्रामीणों को प्रेरित भी किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एनम निगार फातिमा ने बताया 150 लोगों के लिए वैक्सीन का डोज आया हुआ है जिसमें से 60 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है से सभी वैक्सीनेशन चल रहा है जब तक 150 लोगों का सीन नहीं हो जाता तब तक वैक्सीनेशन चलता रहेगा इस दरमियान लवलेश पाल नीरज रावत सुंदर रावत सुनीता पाल श्री राम होली रावत सुशील कनोजिया राज कुमार कनौजिया शिवम आदि ने वैक्सीन लगवाई 7 शिविर में एनम सरस्वती देवी मीना विश्वकर्मा आशा संगिनी आसा रामदुलारी  मौजूद रही

No comments