कैप्टन मनोज पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित
HTN Live
कारगिल युद्ध शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के शहीदी दिवस के अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा व महासचिव नफीस अहमद ने आज मनोज पाण्डेय चौराहे, गोमतीनगर पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के ऐश्वर्य शर्मा, वारिस अली खान व आशीष यादव ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने हीरो ऑफ बाटालिक कैप्टन मनोज पाण्डेय के अदम्य साहस की प्रशंसा की। शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय ने बुरी तरह घायल होने के पश्चात भी दुश्मनों के बंकर में घुसकर दो सैनिकों को अपनी खुखरी से मार गिराया था। महासचिव नफीस अहमद ने कहा कि हमें कैप्टन मनोज पाण्डेय से सीख लेनी चाहिए तथा किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए।
No comments