बिना बोर्ड बैठक बिना प्रस्ताव के , बिना सभासदों के संज्ञान के गुपचुप तरीके से सरकारी धन का किया जा रहा है गबन
HTN Live
👉भ्रष्टाचार नं०- 04 👇
नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में फिर किया गया मूत्रालय बॉक्स लगाने में कई लाख रुपये का लम्बा घोटाला ।
जी हां,
आप सबको अवगत कराना चाहता हूँ , कि जनपद प्रतापगढ़ की सबसे पुरानी नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में नगर पंचायत के जिम्मेदारान एंव अधिशासी अधिकारी द्वारा सरकारी धन का लगातार भ्रष्टाचार व लूट जारी है । पूरे नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर नगर पंचायत के द्वारा मूत्रालय बाक्स / किट लगाया गया है , जबकि किसी भी बोर्ड बैठक में इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है सबसे रोचक बात यह है कि गुपचुप तरीके से यह लगा दिया गया है, किसी सभासद को भनक तक नहीं लगी कई लाख रुपए का लम्बा घोटाला करके सरकारी धन का गबन किया जा रहा है , बजट का रोना रोने वाली अधिशासी अधिकारी महोदया द्वारा जल जमाव वाले मोहल्ले में न तो नाली बनवायी जा रही है ,न ही इण्टरलाकिंग सड़क जिससे जलजमाव होने से बिमारियाँ अपना हाथ पैर पसार रही है , बरसात के मौसम में विद्युत पोल पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट विगत कई माह से नहीं जल रही है जो आवाम की प्राथमिक व मूलभूत आवश्यकता है इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि मूत्रालय बॉक्स लगाकर कई लाख रुपए का घोटाला किया गया है।
जल्द ही सभासदों द्वारा नगर विकास मंत्री , जिलाधिकारी महोदय को जांच हेतु पत्र दिया जाएगा।
क्या इस प्रकार से सभासदों के अधिकारों का हनन नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी की अधिशासी अधिकारी द्वारा किया जाएगा ?
बिना प्रस्ताव, बिना बोर्ड बैठक बिना सभासदों के संज्ञान में ही कार्य करवाया जा रहा है। जो कि अनुचित व अन्यायपूर्ण तरीके से सभासदों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
)
No comments