♦️👉 लखनऊ :-बख्शी तालाब थाना की मदद से क्षेत्र में पेड़ काटने बालो के हौसले बुलंद
♦️👉 जहा एक ओर सूबे की भाजपा सरकार प्रदेश में वृक्षारोपण की मुहिम चलाकर वृक्ष लगा रही है।जिससे की देश एवम प्रदेश हरा भरा रहे एवम् प्रदेश की जनता को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके बही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग क्षेत्रवासियों के हरे भरे पेड़ दबंगई से काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बख्शी तालाब क्षेत्र के आकाश मिश्रा पुत्र शिव कुमार मिश्रा निवासी गांव गोरना मऊ थाना बीकेटी के मूल निवासी निवासी में बख्शी तालाब थाने में तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया है, कि गांव के ही दबंग यज्ञ प्रसाद यादव, सुनील यादव, पुत्र स्वर्गीय चंदर यादव, अजीत यादव बा कल्लू यादव ने आकाश मिश्रा का जामुन का पेड़ बलपूर्वक काट दिया।
♦️👉 जब इस बात का विरोध पीड़ित आकाश मिश्रा ने किया तो दबंगों ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी, जब उससे भी मन नहीं भरा तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। घटना के समय बचाव में आकाश ने पहले 112 नंबर डायल किया, पुलिस को आता देख दबंग पीड़ित आकाश को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। उसके बाद पीड़ित आकाश मिश्रा ने क्षेत्रीय थाना बख्शी तालाब पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन बख्शी तालाब थाना ने दबंगों पर कार्रवाई करने की वजह पीड़ित को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह कर मामले को टाल दिया। पीड़िता ने सत्य स्वरूप हिंदी दैनिक अखबार को जानकारी देते हुए यह बताया कि, जामुन का पेड़ उनके पूर्वजों द्वारा लगाया हुआ है। जिसके उनके पास साक्ष्य हैं, जबकि दबंग जामुन का पेड़ काटकर उसे अपना बता रहे हैं। उक्त मामले में बीकेटी थाना पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने की वजह दबंगों को बचाने में जुटी हुई है। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं वही पीड़ित अकाश मिश्रा न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आकाश मिश्रा का कहना है कि अगर उनको या उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार बीकेटी थाना पुलिस होगी।
बख्शी तालाब थाना की मदद से क्षेत्र में पेड़ काटने बालो के हौसले बुलंद : लखनऊ
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
July 08, 2021
Rating: 5
No comments