Breaking News

मतदान स्थल का 100 मीटर परिधि का क्षेत्र रहेगा प्रतिबन्धित : डीएम

HTN Live 
                    
                       डा० अरविंद कुमार चौरसिया

                बंसत कुमार माझी रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
प्रतिबंधित क्षेत्र में सिर्फ राज्य निर्वाचन आयोग उप्र से अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन में लगे कर्मी, सुरक्षाकर्मी, उम्मीदवार, क्षे.पं. सदस्यगण, ड्यूटीरत मजिस्ट्रेट व अनुमति प्राप्त व्यक्तियों की ही होगी इंट्री

लखीमपुर खीरी 07 जुलाई 2021 : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र, लखनऊ की अधिसूचना द्वारा जनपद में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद हेतु मतदान की प्रक्रिया प्रारूप-1(सार्वजनिक सूचना) यथा अधिसूचित के अनुसार 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे के मध्य संबंधित विकास खण्ड कार्यालय में मतदान सम्पादित होगा तथा मतगणना इसीदिन मतदान के तत्काल पश्चात्(मतदान बन्द होते ही) विकास खण्ड कार्यालय में की जायेगी।

उन्होंने बताया कि  प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के मतदान हेतु निर्धारित मतदान स्थल (संबंधित विकास खण्ड कार्यालय) के 100 मीटर परिधि का क्षेत्र प्रतिबन्धित रहेगा तथा इस क्षेत्र में सिर्फ राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन में लगे कर्मी, सुरक्षा कर्मी, उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत के सदस्यगण, ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त वही व्यक्ति अन्दर आ सकेगें, जिन्हें अनुमति दी गई है। उप्र क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन-विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के नियम-21 के अनुसार उम्मीदवार, सदस्य एवं अन्य ऐसे व्यक्ति जिन्हें निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी मतदान में अपनी सहायता के प्रयोजन के लिये लगाया गया है, ही मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे। अन्य किसी व्यक्ति को मतदान में प्रवेश वर्जित होगा। मतदान व मतगणना परिसर में मतदाताओं (क्षेत्र पंचायत सदस्यों) के द्वारा मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतदान व मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा पर ही तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ताकि कोई मतदाता(क्षेत्र पंचायत सदस्य) मोबाइल लेकर प्रवेश न कर सके। कोई सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, मा. मंत्री, मा. सांसद, मा. विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि या किसी भी दल के संगठन के पदाधिकारी जिन्हें सुरक्षा प्राप्त है, वे मतदान एवं मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।

No comments