राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आवर मवेशी ने बाइक सवार को अस्पताल भेजा
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल
सिधौली सीतापुर ।। नेशनल हाइवे पर एक आवारा मवेशी से टकरा कर एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से चोटिल।हो गया स्थानीय लोग उसे सीएचसी सिधौली लेकर आये और परिजनों को सूचना दी ।
जानकारी केअनुसार कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर के निकट नेशनल हाइवे पर लखनऊ की ओर से आ रहा एक बाइक सवार एक मवेसी से टकरा गया और गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस को।पहुँच ने में देरी देख स्वयं अपने वाहन से लेकर सीएचसी सिधौली आये बेहोश युवक के जेब से मिले कागजो स उसकी पहचान योगेंद्र प्रताप।सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी मोहम्मदीपुर जिला सीतापुर के रूप में हुई सूचना पर पहुचे युवक के परिजन इलाज के लिए लेकर चले गए
No comments