Breaking News

फूलबेहड़ विकास खंड की मुडिय़ा मिश्र ग्राम पंचायत का पहले कार्य का शुभारंभ ही भ्रष्टाचार व अनियमितत़ाओं से शुरू किया है

                          HTN Live

                         संवाददाता ज्ञानेश पाल

लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ विकास खंड की मुडिया मिश्र ग्राम पंचायत के प्रधान व सेक्रेटरी के विकास कार्यों की धांधली जनता के सामने आ गई हैं। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा तालाबों की खुदाई की जगह सफाई करा कर सरकारी धन की बंदरबांट कर ली। लेकिन मौसम की पहली ही बारिश ने प्रधान व सेक्रेटरी के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए विकास के फर्जीवाड़े को उजागर कर दिया है। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के इस फर्जीवाड़े को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। 

जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ विकास खंड की मुडिय़ा मिश्र ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रभाल वर्मा उर्फ सतीश व सेक्रेटरी सुधीर कुमार भार्गव ने गांव के पहले कार्य का शुभारंभ ही भ्रष्टाचार व अनियमितत़ाओं से किया है। बताते है कि ग्राम प्रधान चंद्रभाल वर्मा ने शपथग्रहण के बाद गांव के विकास कार्यों का शुभारंभ मनरेगा योजना के तहत गांव के तालाबों की खुदाई से किया। जिसमे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने अपनी मनमानी करते हुए तालाबों की सिर्फ साफ सफाई कर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि का गबन कर लिया। सबसे अहम बात यह है कि ग्राम प्रधान चंद्रभाल वर्मा ने मनरेगा के तहत नाबालिग बच्चों को भी तालाब की साफ सफाई मे लगा लिया। इसके साथ ही अपने खास समर्थको की हाजिरी भी लगानी शुरू कर दी है। 
ज्ञात हो कि ग्राम प्रधान चंद्रभाल वर्मा ने अपनी ग्राम पंचायत के मजरा सोनारीपुर में भी मनरेगा योजना के तहत तालाबों की खुदाई का कार्य कराया हैं। जिसमे ग्राम प्रधान ने गांव में सडक किनारे के तालाब की बंग (मेढ) पर तालाब से निकली कुम्भी डाल कर बंग को ऊंचा कराकर उस पर मिटटी डलवा दी। जिसमे देखने में लगे की बंग को मिट्टी से ऊंचा किया गया है। जबकि प्रधान व सेक्रेटरी ने तालाब की सिर्फ साफ सफाई करा कर ही खुदाई का कार्य दर्शा लाखों रुपए डकार लिये। लेकिन बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश में तालाब की बंग पर डाली गई मिट्टी बह गई तथा बंग पर डाली कुम्भी साफ नजर आने लगी है जो कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को मुंह चिढा रही हैं। फिलहाल बारिश ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के विकास कार्यो की पोल खोल कर रख दी है। हालांकि अपनी कार्यगुजारियां जगजाहिर होने से ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के होश उड़ गए हैं तथा डैमेज को कंट्रोल करने में जुट गए हैं। 
अब देखना यह है कि फूलबेहड़ की ईमानदार छवि की बीडीओ प्रीति तिवारी मुडिया मिश्र ग्राम पंचायत के प्रधान व सेक्रेटरी के इस कारनामे पर क्या एक्शन लेती हैं  ?

No comments