HTN Live
महापौर ने सेवा बस्ती में राशन वितरण करते समय कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की, जिम्मेदारी मण्डल अध्यक्ष को सौंपी
ऐतिहासिक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज गुरुद्वारा के संयोजन से महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा बारा बिरवा कानपुर रोड पर झुग्गी झोपड़ियों में सूखा राशन का वितरण किया गया
इस अवसर पर आदरणीय महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा साहब ने कहा कि सरकार और संगठनों द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसी भी जरूरमंद को भूखा नही सोने दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा समस्त जोनों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्दों को प्रतिदिन भोजन के साथ सूखा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही यहियागंज गुरुद्वारे द्वारा जरूरतमन्दों को अपने स्तर से राशन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कराना सराहनीय कार्य है। गुरुद्वारों में देश में आई हर विपदा के समय सेवा कार्य से मिशाल कायम की है।
कानपुर रोड स्थित बरबीरवा में सेवा बस्ती में राशन वितरण के पश्चात महापौर ने सेवा बस्ती के जरूरमंदो से कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की अपील की। महापौर ने उनसे पूछा की अभी तक किसको वैक्सीन लगी है, जिसपर सिर्फ 1 महिला ने हाथ उठाया। महापौर ने उन्हें वैक्सीन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद आप सब कोरोना से सुरक्षित रहेगें और आपके परिवार भी सुरक्षित रहेगा। कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगाएं। महापौर में वहाँ उपस्थित स्थानीय मण्डल अध्यक्ष श्री अनूप मिश्रा को सेवा बस्ती के सभी लोगों की सूची तैयार कर वैक्सीन लगवाने में सहायता करने के लिए जिम्मेदारी भी सौपी।
गुरुद्वारा यहियागंज के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा यहियागंज द्वारा विगत 1 अप्रैल से *प्रतिदिन 500 पैकेट सूखे राशन* का वितरण किया जा रहा है। यह राशन संपूर्ण लखनऊ में 6 सेंटर द्वारा अलग-अलग स्थानों पर वितरित किया जा रहा है एवं दोपहर एवं शाम को गुरुद्वारे में लंगर भी वितरित किया जाता है। गुरुद्वारा द्वारा गांव-गांव में जाकर करोना जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है एवं सैनिटाइजर मास्क साबुन एवं दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ गुरुद्वारा यहियागंज के सचिव मनमोहन हैप्पी, नामित पार्षद सरबजीत सिंह, प्रीत सिंह अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments