Breaking News

हमराही समाज सेवक जेपी द्विवेदी किया बृक्षारोपण

HTN Live 


29 मई 2021 । करोना काल जहाँ लोग घरों से बाहर आने को तैयार नहीं है एक ऐसा युवक भी है जो समाज में प्रेरणा स्रोत का काम कर रहा है।
जहां लोगों ने कोरोना से हुई  आपनो को शमशान तक ले जाने और अंतिम संस्कार के लिए नहीं गये वहीं यह नव युवक लखनऊ के उत्तर बिधानसभा के किसी भी भाग में समाज सेवा करता मिल जायेगा
 :लखनऊ उत्तर विधानसभा के समाज सेवक व हमराह एक्स कैडेट सेवा संस्थान के संयोजक जे पी दिवेदी ने किया वृक्षारोपण आज सीतापुर रोड के गायत्री नगर में किया गया वृक्षारोपण साथ में मोहम्मद इजहार जी मोहम्मद सलाम हाशमी जी ओम द्विवेदी जी का भरपूर सहयोग मिला
समाज सेवक जेपी द्विवेदी का कहना है कि जिस प्रकार कौवा प्यासा होता है अपनी प्यास को बुझाने के लिए घड़े में कंकड़ को डालता है और अपनी प्यास को बुझाता है उसी प्रकार हम सभी का भी कर्तव्य है अपने घरों में कम से कम दो गमले जरूर लगाएं शुद्ध वातावरण शुद्ध हवाएं मिले साथ में बागवानी जरूर करें भविष्य को देखते हुए यह करना जरूरी है हम सभी का कर्तव्य घर से निकले और एक पेड़ जरूर लगाएं

No comments