पीड़तों का दुःख बढ़ा रहे वायरल फोन नम्बर
HTN Live
इस कोरोना महामारी के विकराल विनाशकारी समय में सोशल मीडिया में सरकारी व निजी अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं, नाश्ता भोजन व अन्य सेवाओं के लिए असंख्य फोन नम्बर, नाम, पद, पता आदि वायरल हो रहे हैं।
हर पीड़ित को मदद की जरूरत होती है। उसके सम्पर्क/आसपास के लोग वही वायरल फोन नम्बर उसे देते हैं। परंतु, इन नम्बरों में ज्यादातर नम्बर स्विच ऑफ होते हैं। कुछ उठाये नहीं जाते हैं। कोई नम्बर उठता भी है तो मदद नहीं मिलती है। इससे पीड़ित व्यक्ति की पीड़ा और बढ़ जाती है।
हम सबको चाहिए कि किसी पीड़ित को कोई फोन नम्बर देने से पहले चेक कर लें। वह फोन चालू है या नहीं। हम किसी पीड़ित को किसी का फोन नम्बर देने से पहले यह भी जांच लें कि उस नम्बर से उसका काम हो जाएगा या नहीं। इससे पीड़ित को सही मदद मिलेगी और उसका बेमतलब के फोन नम्बरों पर फोन मिलाने का समय बचेगा। उस समय में वह अपनी जरूरत के लिए अन्य लोगों से सम्पर्क कर सकेगा।
सधन्यवाद,
- नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान
स्वतंत्र पत्रकार/समाजसेवी
बीकेटी, लखनऊ
No comments