Breaking News

मौलाना यासूब अब्बास की कोशिशों से शाहनजफ कदम रसूल की दीवार के बनाने का काम शुरू

HTN Live 


ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और प्रवक्ता मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने आज हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा शाहनजफ और उसमें स्थित कदम रसूल का एक बार फिर दौरा किया।
कल सीवर लाइन बिछाने के नाम पर वहां पर काफी खुदाई के कारण रौज़े और कदम रसूल के पीछे की दीवार पूरी तरीके से गिर गई थी और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा उठाए गए खंभे पूरी तरह से ढीले हो गए थे। मौलाना यासूब अब्बास ने उस जगह का मुआयना किया था और एक हफ्ते के अंदर इस दीवार को बनाने की बात कही थी ।
मौलाना यासूब अब्बास ने जिलाधिकारी महोदय से भी संबंध में बात की थी जिसका नतीजा यह हुआ कि आज दीवार बनाने का काम शुरू हो गया और काफी संख्या में मजदूर वहां काम कर रहे हैं।
मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने आज फिर वहां निरीक्षण किया और मोमेनीन का और शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि जिला प्रशासन ने 3 दिन में पूरी दीवार बनाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 4 दिन के बाद फिर वह संस्थान का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि काम अपने अंजाम तक पहुंचा या नहीं।

No comments