कल न होगा अगर जल न होगा " और "जल ही जीवन है" रहा
HTN Live
22 मार्च, 2021 को विश्व जल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों , श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ द्वारा एक रैली nss स्वयंसेविकाओ द्वारा महाविद्धालय से चारबाग, लाटूश रोड नाका तक निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जन जन को जल को संरक्षित करना। जल का सदुपयोग, करना बताया। रैली का नारा " कल न होगा अगर जल न होगा " और "जल ही जीवन है" रहा। जीवन मे जल का बहुत महत्व होता है छात्राओं ने कॉलेज मे भी सभी को जल को नष्ट करने को माना किया एवं जल के बचाव को समझाया। आज छात्राओ ने हर पानी की टंकी के पास रह कर सभी को जल बचाने के प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग जी ने रैली को करने व बच्चों को जल बचाने के लिये प्रोत्साहित किया। सभी कार्य nss की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत कौर, डॉ दिव्या प्रजापति, डॉ शिवानी शुक्ला एवं डॉ पूजा सिंह के नेत्रतव मे किया गया।
No comments