Breaking News

शिया पीजी कॉलेज ने जीती रेड बुल कैंपस क्रिकेट प्रतियोगिता

HTN Live 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच साद खान (नाबाद 112) के शतक से शिया पीजी कॉलेज ने रेड बुल कैंपस क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ चरण के क्वालीफाइंग राउंड का खिताब जीत लिया। आरबीटी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने जेएनपीजी कॉलेज को 54 रन से मात दी। शिया पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाए।



साद खान ने 64 गेंदों पर 10 चौके व 5 छक्के से नाबाद 112 रन की पारी खेली। अनुभव श्रीवास्तव ने नाबाद 30 और आयुष नेगी ने 22 रन जोड़े। जेएनपीजी कॉलेज से धु्रव बिपिन को एक विकेट मिला।

जवाब में जेएनपीजी कॉलेज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 138 रन ही बना कर ढेर हो गयीं। जीवेश त्रिपाठी ने 34, संकेत कुमार ने 30, धु्रव बिपिन ने 26 और प्रदीप कुमार ने 20 रन बनाए जो केकेसी के काम न आ सकी और टीम की हार को टाल न सके। शिया पीजी कॉलेज से ऋषभ शुक्ला ने तीन जबकि विक्रम सिंह ने दो विकेट चटकाए।

















No comments