कोई महिला किसी से कम नहीं ------प्राचार्य ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज मैं राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 17/03/21 से 23/03/21तक किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में नारी शिक्षा निकेतन प कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुनीता कुमार के द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय के अंतर्गत महिला महत्वाकांक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा छात्राओं से उनकी महत्वाकांक्षाओ पर चर्चा की गई।
पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत दूसरे सत्र में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन FPAI की मिताश्री जी एवं डॉ अलका जैन जी द्वारा स्पेशल शिविर में छात्राओं को संतुलित आहार की जानकारी दी। डॉ अलका जैन ने एनीमिक छात्राओं को सप्लीमेंट्स टैबलेट्स भी सजेस्ट किए साथ ही रोजमर्रा के खान पान को कैसे स्वास्थवर्धक बनाया जा सकता है इसके टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए पानी में घोलकर सत्तू पिए। छात्राओं की व्यक्तिगत समस्याओं पर प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशु केडिया के द्वारा किया गया तथा डॉ मोनिका अवस्थी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर डॉ श्री राय, डॉक्टर श्वेता तिवारी, डॉ कीर्ति गौर , डॉ रिचा श्रीवास्तव, डॉ सुमन सिंह डॉ कंचन मिश्रा आदि स्वयं सेविकाओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रही।
No comments