Breaking News

पुलिस ने मारपीट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

                              HTN Live 


                     रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
मारपीट सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
इटियाथोक कोतवाली के उपनिरीक्षक सत्य नारायण यादव, हे0का0 आदित्य नाथ यादव व का0 संजीव वर्मा के द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास के द्वारा मिली सूचना व निशानदेही  के आधार पर स्थानीय कोतवाली में मारपीट सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त राम अशीष पुत्र सुखराम कोरी निवासी टेडवा गुलाम मौजा अनेगी थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली के सुपुर्दगी में किया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि  गिरफ्तार किए गए उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में मारपीट सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत था और हल्का प्रभारी के द्वारा उक्त अभियुक्त की तलाश की जा रही थी शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला जेल रवाना किया गया।

No comments