मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन गोंडा में आयोजित विशिष्ट योग शिविर का हुआ समापन
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
योग शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने योग,आसन,प्राणायाम,सूक्ष्म व्यायाम,योगिंग जॉगिंग के साथ ही सूर्य नमस्कार के साथ-साथ विभिन्न आसनों के जरिए तनाव मुक्त रहने की जानकारी दी।
योगाचार्य ने मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। जिससे सभी पुलिस कर्मी मानसिक रूप से तनावमुक्त व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन कर सके।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा डॉ राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस की भागदौड़ भरी दिनचर्या में स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। योगाभ्यास के जरिए मनुष्य स्वस्थ होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है।
उन्होंने योग के द्वारा अपने आप को फिट रखकर अपने कार्यों को और अधिक कुशलता से संबंधित करने का निर्देश दिया।
पुलिस महानिरीक्षक गोंडा के स्वस्थ पुलिस दक्ष पुलिस अभियान के अंतर्गत महिला आरक्षियों के सशक्तिकरण हेतु पुलिस लाइन में नियमित योगाभ्यास करने के लिये प्रेरित किया।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा योग के महत्व के बारे में महिला पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गयी तथा योग शिविर में सम्मिलित पुलिसकर्मियों से योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के साथ-साथ उचित आहार-विहार के साथ जीवन जीने का संकल्प दिलाया गया।
इस योग शिविर में-आशीष गुप्ता,आदर्श गुप्ता,दयानाथ शुक्ला,उर्वशी गुप्ता,पूजा सिंह,गायत्री सिंह,सोनम अवस्थी,अनुराधा यादव,लक्ष्मी राणा,निधि सिंह के साथ कई अन्य महिला आरक्षी उपस्थित रही।
No comments