ए पी सेन गर्ल्स पी जी कॉलेज में पुरस्कार वितरण एवं रंगारंग कार्यक्रम से संपन्न हुआ एनएसएस शिविर
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन, नोडल ऑफिसर मिशन शक्ति *रेणुका मिश्रा* जी ने अपने उदबोधन में मिशन शक्ति के मूल वाक्य सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलम्वन प्राप्ति में पुलिस के साथ समाज की भूमिका पर अपनी बात रखी। पुलिस विभाग में संवेदनशीलता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति के समाजीकरण से जुड़ा है कोई पुरुष सिपाही भी संवेदनशील हो सकता है, कोई महिला सिपाही भी असंवेदनशील हो सकती है, बेहिचक आकर पुलिस बूथों पर अपनी समस्या रखनी चाहिए। Nss के मोटो, *नाट मी बट यू* को केवल याद रखना जरूरी नहीं है जरूरी है अपने जीवन में चरितार्थ करना।
ए पी सेन गर्ल्स पी जी कॉलेज के एनएसएस विशेष शिविर में कॉलेज परिसर एवम बाहर की साफ सफाई, पेंटिंग के साथ साथ बागवानी, जल संरक्षण, पोषण, महिला स्वास्थ्य एवं शोषण जैसे अनेक विषयों पर लगातार गतिविधियों का समापन आज पुरस्कार वितरण के माध्यम से हुआ।
23 मार्च के ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए शहीदे आजम भगत सिंह की फांसी के सीन पर जूही खरवार एवं खुशी शर्मा ने एक्ट किया साथ ही होली के त्योहार के आगाज में भी स्टूडेंट्स ने होली डांस किया।
बेस्ट nss स्वयंसेविका पुरस्कार से शीबा, मेहविश, बबिता यादव, पायल सिंह, सुभाषिनी वर्मा एवं मानसी सम्मानित की गई।
ओवरऑल पुरस्कार कीर्ति, श्वेता एवं पूजा को दिया गया। डॉ रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित स्पोर्ट्स गतिविधियों के पुरस्कार के साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन पर आयोजित क्विज में भी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कॉलेज प्रबंध तंत्र के श्री बटुक मोहंती जी ने छात्राओं की हौसला अफजाई की। प्राचार्या शिवानी दुबे जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
NSS शिविर की सारी गतिविधियां डॉ अंशु केडिया व डॉ मोनिका अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम में
डॉ रश्मि श्रीवास्तव स्पोर्ट्स शिक्षिका, डॉ श्वेता तिवारी और डॉ कीर्ति गौर व अन्य शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
No comments