राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ का विशेष कैम्प समपन्न
HTN Live
राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में आज 10.03.21 को विशेष शिविर के सातवे एवं अंतिम दिन शिविर में स्वयंसेवीकाओं ने योगा करने के बाद आज शुरू के दिनों में सिखाये गये कार्यक्रमों द्वारा बनाये हुए सामानों की एक प्रदर्शनी लगाई. आज की मुख्य अतिथि हमारी प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग रही. छात्राओं ने स्वयं बनाये हुए सामानों से प्राचार्या को सम्मानित किया.आज प्राचार्या जी ने स्वयंसेवीकाओं को खुश रहने, आगे बढ़ने और बहुत ऊँचा उठने का आशीर्वाद दिया. स्वयंसेवीकाओं को श्री पंकज ज द्वारा रोड सैफटी के बारे मे बताया और डेमो भी दिया. कला एवं वाणीज्य की स्वयंसेवीकाओं ने महिलाओं को जगरूक करने के लिए स्वयं लिखित कविताएं और लेख सुनाये. कुछ स्वयंसेवीकाओं ने एक सुन्दर न्रत्य किया. सभी इकाइयों की स्वयंसेवीकाओं ने अपनी कार्यक्रम अधिकारीयों को अपने हस्त द्वारा बनाये गए सामानों को भेट किया.
ये सभी कार्यक्रम डॉ रंजीत कौर, डॉ दिव्या प्रजापति, डॉ शिवानी शुक्ला एवं डॉ पूजा सिंह के नेत्रतव मे किये गये.
No comments