क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन मैच में रोमांचक मुकाबले में जीता नगर आयुक्त-11,शैलेंद्र सिंह(बल्लू)को मैन ऑफ द टूर्नामेंट
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
आज दिनाँक 10/03/2021 को के. डी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे नगर निगम द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन मैच में नगर आयुक्त एकादश ने रोमांचक जीत हासिल की।
टॉस जीतकर महापौर एकादश के कप्तान शिवपाल सांवरिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसमे नगर आयुक्त एकादश ने निर्धारित 25 ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में महापौर एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 25 ओवर में 192 रन ही बना सकी।
इस समापन मैच के अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ,उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी एवं कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक जी विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि खेल आपसी मतभेदों को भुला देता है।आज हमारे पार्षदों एवं अधिकारियों के बीच मैच में खेल भावना देखने को मिली।ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिसमें हम सभी के बीच एक संवाद बना रहे।
महापौर ने विजेता टीम को बधाई दी और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
No comments