शियाड खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में शिया पीजी कॉलेज की छात्राओं ने कैरम और बैडमिंटन खेल में मचाया धमाल
HTN Live
..
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
आज दिनांक 12 मार्च 2021 को शियाड खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में शिया पीजी कॉलेज की छात्राओं ने कैरम और बैडमिंटन खेल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल इंचार्ज गर्ल्स सेक्शन डॉ समीना शफीक मैडम उपस्थित रही उन्होंने कहा कि खेल से ही शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास होता है और इस तरह के खेल महाविद्यालय में आयोजित होते रहने चाहिए ।खेल कार्यक्रम की शुरुआत कैरम प्रतियोगिता से हुई जिसमें कई राउण्ड खेल के बाद तरन्नुम वानों एवं नेहा चौरसिया की जोड़ी तथा शिवानी वर्मा और रोशनी यादव की जोड़ी फाइनल में जगह बनाई जिसमें तरन्नुम बानो और नेहा चौरसिया की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा शिवानी वर्मा और रोशनी यादव की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया दूसरी तरफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में कई राउण्ड खेल के बाद आकांक्षा यादव ने इरम नाज को सीधे सेटों में 21 -19; तथा 21-18 से पराजित कर विजयी रही वहीं इरम नाज को दुतीय स्थान से संतोष करना पड़ा किशा जाफ़री तीसरे स्थान पर रही ।
खेल के अंत में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही डॉक्टर शमीना शफीक प्रिंसिपल इंचार्ज गर्ल्स एक्शन ने छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर खेल समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ एमके शुक्ला, डॉअरमान तकवी, डॉ मेनका गिरी डॉ ज़ेबा मेहदी डॉ रॉबिन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments