पुलिस ने तीन लोगों को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देश पर गोंडा जनपद के समस्त थानो / कोतवाली में अवैध शराब निष्कर्ष,बिक्री एवं भंडारण के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को इटियाथोक कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन लोगों को अपमिश्रित कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा गया और उनके पास से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले होली त्यौहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई कराई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को उप निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा हमराह पुलिसकर्मियो सुरेश चंद्र मिश्रा व पटेल राय के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे इसी बीच मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अप मिश्रित कच्ची शराब बेची जा रही है। मुखबिर की निशानदेही पर बताए गए नियत स्थान पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मौके से विष्णु बल्लभ शुक्ला पुत्र संतराम निवासी सेखुई, तुलसीराम कोरी पुत्र राजा राम निवासी मर्दन पुरवा व ननके कोरी पुत्र देवता निवासी वादी पुर मौजा दिखलौल थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया । उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
No comments