Breaking News

जनता को विकास के नाम पर गुमराह किया जा रहा है डबल इंजन की सरकार नाकाम एवं लाचार साबित हुई है --/रवि तिवारी

                               HTN Live 

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा ढोल पीटे जा रहे हैं l बड़ी ही चतुराई से जनता को विकास के नाम पर गुमराह किया जा रहा है डबल इंजन की सरकार नाकाम एवं लाचार साबित हुई है l
उक्त विचार आज जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि तिवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े लेते हुए कहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को खासकर युवाओं किसानों महिलाओं व्यापारियों को पूरी तरह से निराश किया है बल्कि तबाही के मंजर में लाकर छोड़ दिया उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है विगत 4 वर्षों में महिलाओं मैं असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है तथा उनके साथ जघन्य अपराध भी हुए हैं l समूचे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है आज केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ झूठा प्रचार करने पर अमादा है जनता के बारे में कभी गंभीरता से नहीं सोचा l
आज बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर हैl
साथ ही तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा ने सरकार बनने से पूर्व बड़े-बड़े दावे किए थे कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे वह भी एक जुमला साबित हुआ आज किसान परेशान है इन के शासनकाल में गन्ना किसानों का ₹1 की बढ़ोतरी नहीं हुई और ना ही समय से बकाया भुगतान ही मिला अब समय आ गया है जनता अब इनको सबक सिखाएगी अब भाजपा के दिन हवा होने वाले हैं l



No comments