Breaking News

शिया कालेज ने जेएनपीजी कालेज को 43 रनो से पराजित किया

HTN Live 
           

शिया कालेज ने दर्ज की खिताबी जीत
खिलाड़ियों ने दिखायी खेल भावना: मौलान यासूब अब्बास



खेल और शिक्षा के क्षेत्र में शिया कालेज लखनऊ का मुकुट है: प्रदीप कुमार दुबे
खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर मेमोरियल इंटरकालेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ।
 शिया पी.जी. कालेज में चल रही खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज शिया कालेज ने जेएनपीजी कालेज पर 43 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, विधानसभा, उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि मौलाना यासूब अब्बास, सिक्रेटरी, मजलिसे उलेमा रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह को करते हुए श्री प्रदीप कुमार दुबे ने कहा कि अब शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल से न केवल हमारी शारीरिक फिटनेस बेहतर होती है, बल्कि जीविका का साधन भी बनता जा रहा है। मौलाना यासूब अब्बास ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस खेल भावना का परिचय खेल में देखने को मिला है, वहीं जीवन के हर क्षेत्र में भी होना चाहिये। यही तरक्की का मूल मंत्र है। शिया कालेज प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य एस.एच.एस. तकवी ने कहा कि जीत-हार खेल के दो पहलू हैं। खेलने वाले ही जीतते और हारते हैं। खेल हमें विपरीत परिस्थितियों में संयम के साथ आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करते हैं। प्रो. अजीज हैदर, प्रेसीडेंट, शिया कालेज बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आज खिताबी मुकाबले में शिया पीजी कालेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। राज यादव के 34 गेदों में 64 रनों की शानदार पारी के साथ आयुष नेगी के 45 और शाद के 32 रनों की बदौलत शिया कालेज ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जेएनपीजी की तरफ से कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा। जवाब में उतरी टीम जेएनपीजी का प्रदर्शन बहुत ही लचर रहा। ध्रुव (30) और राहुल (27) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जेएनपीजी ने 7 विकेट खोकर केवल 116 रन ही बना सकी।
मैन आॅफ द मैच का खिताब 64 रनों की पारी खेलने वाले राज यादव को चुना गया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले साद खान ने मैन आॅफ द सिरीज का खिताब हासिल किया। साद खान को बेस्ट बैट्समैन आॅफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया। बेस्ट गेंदबाज का खिताब सैयद मुर्तुजा को दिया गया। खेल निदेशक डाॅ. कुंवर जय सिंह ने अतिथियों के साथ टीम मैनेजर डाॅ. अरमान तकवी समेंत सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को धन्यवाद दिया। अंपायरिंग का दायित्व यूपीसीए के अंपायर कुलदीप सिन्हा और शरद तिवारी ने संभाला। स्कोरर शुभम सक्सेना थे तथा कमेन्ट्री डाॅ. आशीष राय और डाॅ. तनवीर हसन ने किया।
इस अवसर पर शिया कालेज प्रबंध समिति के सदस्य मुअज्जिज रिजवी, डाॅ. सरवत तकी, सदस्य, शिया कालेज बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज, प्राचार्य डाॅ. मो. मियां, डाॅ. एस.एम. हसनैन, डाॅ. एम.एम. एजाज अतहर, सैयद जमाल हैदर जैदी, डाॅ. प्रदीप शर्मा, निदेशक, एससीडीआसी, डाॅ. शबी रजा, डाॅ. एम.के. शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

No comments