Breaking News

श्री जय नारायण मिस्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर मे योग शिविर एवं महिला सम्मान जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन

HTN Live 


श्री जय नारायण मिस्र महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं को योग शिविर में चंद्रासन एवं इम्युनिटी ग्रोथ से जुड़े योगासनों का अभ्यास विशेषज्ञों की उपस्थिति में कराया गया. शिविर में आज छात्र-छात्राओं को यह जानने का अवसर भी प्राप्त हुआ कि, किस प्रकार से योग, शरीर, मन और आत्मा के मध्य श्रेष्ठ संतुलन बनाते हुए जीवन को निरोगमय एवं प्रसन्नता से पूर्ण बनाता है. 
शिविर का संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारियों, डॉ. गिरिजेश त्रिपाठी  एवं डॉ. विजय राज श्रीवास्तव ने स्वयं सेवको को बताया कि, आबादी में आधा हिस्सा महिलाओं का है. इनके समुचित विकास के बिना राष्ट्र का वास्तविक विकास संभव नहीं है. आज आवश्यकता इस बात की है कि, महिलाओं को अवसर की समानता, आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने की दिशा में अधिक से अधिक कार्य किये जाए. सम्पूर्ण महिला साक्षरता एवं महिला स्वास्थ्य दो प्रमुख विषयों के साथ महिला सुरक्षा सबसे अहम् बिंदु है, जिनपर हमारे देश के युवाओं को सबसे ज्यादा चिंतन एवं सार्थक कार्य करने होंगे. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को उचित स्थान एवं सम्मान देने से ही आने वाले कल का भारत एक स्वर्णिम राष्ट्र बन सकेगा.  
शिविर के दूसरे दिन विशेष अतिथि के रूप में डॉ. समन खान, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रभारी बी.बी.ए.-आई.बी. विभाग ने योग प्रशिक्षण को युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए युवाओं के उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की जम कर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, एन.एस.एस. का उद्देश्य ही परसेवा को इंगित करता है. इसमें, मैं नहीं आप की भावना से कार्य करना होता है. 
कार्यक्रम के अंत में डॉ. गिरिजेश त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. 

किसी भी खबर को भेजने के लिए समपर्क सूत्र 9044517475 पर भेज सकते है।
 

No comments