भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग
HTN Live
देवेंद्र कुमार जनपद लखीमपुर खीरी
टाटर गंज से लगी भारत नेपाल सीमा पर तस्करी व अवांछित तत्वो पर कडी निगाह रखने के उद्देश्य से सशष्त्र सीमा बल वन विभाग एवं नेपाल के एपीएफ फोर्स के जवानो ने बार्डर पर संयुक्त गश्त आरम्भ की ।
पिछले दिनो इसी क्षेत्र मे नेपाल फोर्स की एपीएफ के जवानो द्वारा बार्डर पर कुछ सिख युवको पर गोली चलाई गयी थी जिसके चलते एक सिख युवक की मौत हो गयी थी जिसे बाद मे नेपाल पुलिस द्वारा तस्कर बताया गया था।
No comments