आंवला वन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मिला सूअर और टाइगर का शव।
HTN Live लखीमपुर खीरी
देवेन्द्र कुमार लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मोहम्मदी वन रेंज वनचौकी आंवला क्षेत्र के अंतर्गत डोकरपुर गांव के पश्चिम मकसूदाबाद व स्वामी दयालपुर गांव के बगल में पिरई नरवा नाला के बगल में विनोद वर्मा पुत्र तुला राम वर्मा निवासी डोकरपुर के खेत में मिला सूअर और टाईगर का शव मिला मामले की जानकारी होते मौके पर पहुंचे डीएफओ समीर कुमार, मोहम्मदी रेंजर मोबिन, आरिफ डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, सीओ मितौली शुतांशु कुमार एसएचओ मितौली अनिल कुमार सैनी एसआई जेपी यादव एसआई सुरेंद्र कुमार सिंह मैं फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर पहुंचने से जानकारी हुई 11000 लाइन के खंभे से लगभग 300 मीटर दूर तक पतला महीन तार डाला गया था शिकार खेलने के लिए लगाया गया था करंट जिसकी चपेट में सूअर और टाईगर आ गया और करंट लगने से सूअर और टाईगर की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा भरकर सूअर और टाईगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पहले भी जिले मे मारे जा चुके हैं कयी टाइगर । पर नही रुक रहा अबैध शिकार।
नोट ----- किसी भी खबर के लिए ईमेल करे ---- ajeetsingh336@gmail.com तथा हाव्टस ऐप्स नम्बर 9044517475 पर भेज सकते है
No comments