Breaking News

कैरम और क्रिकेट के खेलों के साथ ‘‘शियाड’’ खेलों का आगाज़

HTN Live  


   अजीत सिंह ब्यूरो चीफ

लखनऊ 01.03.2021। आज कैरम तथा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन शिया पी0 जी0 कालेज के प्रबन्धक, श्री सै0 अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने किया। इस मौके पर श्री शम्सी ने कहा कि शिया पी0 जी0 कालेज में खेलों का आयोजन ऐतिहासिक है। शिक्षा के साथ खेल का संयोजन किसी भी छात्र/छात्रा के व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा ऐसे आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को मौके देने तथा सामने लाने का कार्य करते हैं और महाविद्यालय में इन प्रतियोगिताओं को अगले वर्ष और भी वृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। 
शिया महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 मोहम्मद मियाँ ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खेल हमें अपने जीवन में संयमित रहने व संघर्षशील रहने शिक्षा प्रदान करते हैं।


शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में 01.03.2021 से 03.03.2021 के मध्य शियाड खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 कुँवर जय सिंह ने बताया कि महोत्सव में एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकशी, कैरम, बैडमिन्टन के साथ-साथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खिलाडी भी होंगे शामिल।
आज के खेलों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र कैरम रहा क्योंकि कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें से हर्ष तथा मीज़ान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीत कर मैच पर कब्जा किया तथा पिछले वर्ष की विजेता जोड़ी उज्जवल श्रीवास्तव व प्रियंक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
उधर क्रिकेट मैच शिया ग्रीन व शिया ब्लू के बीच में खेला गया जिसमें शिया ग्रीन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिया ग्र्रीन ने 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए जिसके जवाब में शिया ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 121 रन बनाकर मैच के अगले दौर में प्रवेश किया। 
शिया ब्लू की टीम के के0एल0 रावत ने सर्वाधिक 38 रन 04 चैको व 01 छक्के की मदद से 37 बाल पर बनाए तथा एस. एम. हसन ने शानदार खेलते हुए 18 बाल में 31 रन 03 चैके व 02 छक्कों की मदद से जोडे़। नायाब अहमद ने 05 बाॅल पर 01 छक्का व 01 चैके की मदद से 12 रन बनाकर शिया ब्लू को विजय दिलाई जबकि शिया ग्रीन के बाॅलरो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, ताजमीन जाफ़री द्वारा 03 विकेट लेने के बावजूद भी शिया ब्लू को जीत से नही रोक पाए तथा शिया ब्लू फाइनल में प्रवेश कर गई।
शिया ग्रीन के तीन खिलाड़ियों को छोड़कर किसी ने दहाई का आकड़ा पार नही किया। शिया ग्रीन के कैप्टन हसन अख्तर ने 06 चैको व 02 छक्को की मदद से 48 रन बनाए जबकि निखिल सिंह ने 02 चैके व 01 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। शुभांग ने 02 चैकों की मदद से 13 रन बनाए। शिया ब्लू के बालरो का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा इन्होने निर्धारित 20 ओवरों में शिया ग्रीन को 120 रन पर रोकने में कामयाबी हासिल की। 
खेले जा रहे दूसरे मैच में शिया रेड ने टाॅस जीतकर निर्धारित 20 ओवरों में 120 रन बनाए तथा हिमांशू कुमार ने सर्वाधिक 14 रन बनाए तथा शिया रेड ने 16 रनो से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि शिया येलो की पूरी टीम 87 रन बनाकर 19 ओवरों मेें पवेलियन वापस चली गई शिया रेड के फैजानुल रहमान ने 03 विकेट लेकर शिया येलो की जीत के मंसूबे पानी फेर दिया।
अब फाइनल में शिया ब्लू तथा रेड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दिनांक 02.03.2021 को एथलेटिक्स, बैडमिन्टन तथा रस्साकसी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा पुरस्कार 03.02.2021 को वितरित किया जाएगा। 
इस मौके पर प्रबन्ध-समिति के वरिष्ठ सदस्य डाॅ0 एस0एस0एच0 तक़वी; प्राचार्य, डाॅ0 मोहम्मद मिया, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, डाॅ0 जमाल हैदर जै़दी, डाॅ0 शुएब अहमद, डाॅ0 एस0एम0 हसनैन, डाॅ0 एम0 के0 शुक्ला, डाॅ0 शबी़ रजा, डाॅ0 बी0 बी0 श्रीवास्तव, डाॅ0 अरमान तक़वी, डाॅ0 रज़ा शब्बीर,  डा० अमरीश ,डा० कीर्ति तिवारी, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 एजाज़ हुसैन, डाॅ0 नवाब मसूद अब्दुल्लाह, डाॅ0 नूरुल हसन, डाॅ0 मिर्ज़ा मोहम्मद नैय्यर, डाॅ0 आशीष राय, डाॅ0 अजयवीर, डाॅ0 सैम व महाविद्यालय के खेलकूद सहायक, अजीत सिंह ‘बागी’ आदि गणमान्य सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें। इसकी जानकारी डाॅ0 कुँवर जय सिंह निदेशक, शारीरिक शिक्षा विभाग शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ दिया है 

No comments