Breaking News

भारत नेपाल सीमा पर आवागमन वहाली को लेकर नेपाल के पत्रकारो को विज्ञप्ति देकर नेपाल मे मामला उठाने का अनुरोध।

HTN Live 


 देवेंद्र सिंह
जनपद लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल सीमा स्थित  गौरीफंटा बार्डर पर आज पलियाकलां के युवा भाजपा व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने नेपाल की समस्त मीडिया को बुलाकर गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल के उद्योग वाणिज्य संघ के साथ संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति दी। नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज  कुंवर की पूरी टीम के साथ मिलकर  मीडिया को यह बताया कि सशस्त्र बल वाले पैसा लेकर लोगों को नेपाल भेज रहे हैं। 
नेपाल के गृह मंत्रालय से आदेश होने के बावजूद भी कंचनपुर और कैलाली प्रशासन भारतीयों के लिए बॉर्डर क्यों नहीं खोल रहा है। इसकी वजह से नेपाल की गरीब जनता महंगाई की बहुत मार झेल रही है। 
बार्डर से सटे दोनो देशो के वह नागरिक जो प्रतिदिन एक दूसरे देश मे जाकर सायकलो से फेरी लगा कर सामान बेंचकर दाल रोटी चलाते थे इज बेरोजगार बैठे हैं ।वहीं   नेपाल का  होटल व्यवसाय पूरी तरीके से खत्म होने की कगार पर आ गया है । इसलिए आम जनता के हित को देखते हुए यह बॉर्डर तुरंत खोला जाना चाहिए। रवि गुप्ता और नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ने मीडिया से अपील की है कि जनहित की इस  मांग को  पुरजोर तरीके से  उठाने में  मदद करें ।

No comments