Breaking News

नए बजट में मध्यवर्ग व किसानों के लिए केवल मिठी गोली

HTN Live





स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की वृद्धि- पिछले साल के करीब 95 हजार करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल सवा दो लाख करोड़ रुपये किया गया स्वास्थ्य बजट..

PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना होगी शुरू, योजना पर 64180 करोड़ रुपये खर्च होंगे..

COVID वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये का प्रावधान, वित्त मंत्री ने कहा अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार और पैसे करेगी खर्च..

उज्ज्वला स्कीम का विस्तार होगा, इसमें एक करोड़ और लाभार्थी जोड़े जायेंगे..

विनिवेश से साल 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये की प्राप्तियों का अनुमान..

हम अगले तीन वर्षों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ देंगे

जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी

एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा

साल 2020-21 में गेंहूँ के लिए किसानों को 75000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया-

धान की खरीद के जरिए इस साल किसानों को 1.72 लाख करोड़ रुपये का भुगतान होने का अनुमान-

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना से 32 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश जुड़े-

69 करोड़ लाभार्थियों को फायदा जो कुल संख्या के करीब 86 फ़ीसदी-

बचे हुए 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले कुछ महिनों में हो जाएगा लागू-

लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा- 


 सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रूपये की लागत पर एक नई योजना लॉन्च करेंगे- 

1.03 लाख करोड़ रूपये के निवेश से तमिलनाडू राज्य में 3500 किमी और 65000 करोड़ रूपये से केरल में 1100 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य चल रहे हैं-

 कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और सक्षम बनाने के लिए 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे-
दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे।

पुराने वाहनों के लिए स्क्रेप पॉलिसी आएगी।

अर्बन जन जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा।

कोविड वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ खर्च होंगे।

15 सालो के बाद कॉमर्शियल वाहनों के टेस्ट जरूरी।

2 दूसरी कोरोना वेक्सीन जल्दी ही आ रही है।

सभी लोगो को साफ पानी मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य।

स्वास्थ्य का बजट 2.3 लाख करोड़।

देश मे 7 मेगा टेक्ष्टाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा।

112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।

सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लेब का निर्माण किया जाएगा।

17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलेंगे। ऑटोमेटेड फिटनेश सेंटर बनाये जाएंगे।

पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़।

3500 किमी नए NH का निर्माण किया जाएगा।

देश मे नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे।

बंगाल में कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़।  NHAI में विदेशी निवेश लाएंगे।

प्रदूषण से लड़ाई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये।

32 एयरपोर्ट का होगा निर्माण। नई राष्ट्रीय रेल योजनाएं बनेगी।

2022 तक 11 हजार किमी सड़क बनवाएंगे।

5 ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य।

बिजली से चलने वाली ट्रेनें 72% बढ़ाई जाएगी।

सड़क परिवहन मंत्रालय को 1.18 हजार करोड़।

27 शहरों में मेट्रो रेल का विस्तार होगा।

 *वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के आम बजट से जहां मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्‍क उत्‍पाद की कीमतों में इजाफा हुुआ है, वहीं सोने-चांदी,स्‍टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमत में कमी आई है. वित्‍त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आई है*. दूसरी ओर मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा.
बजट से 'नौकरीपेशा वालों को मायूसी', इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

मोबाइल के अलावा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कॉटन पर शून्य से 10 फीसदी करने और सिल्क उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ उत्पाद महंगे होंगे, लेकिन इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आत्मनिर्भर भारत का वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती मिलेगी.लोहा और स्‍टील की कीमतों में भी कमी आएगी.

No comments