HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- लखनऊ संवाददाता :- अमन मिश्रा
🔶 लखनऊ :- कर्मभूमि दिव्या सेवा संस्थान के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
♦️ आज 7/2/2021 को कर्मभूमि दिव्या सेवा संस्थान का चौथा स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया अध्यक्षा कुसुम वर्मा द्वारा मनाया गया ।जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी ।गणेश बंदना के साथ लोकगीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
♦️ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका सुनीता पांडेय जी एवं खरगापुर ग्रामप्रधान अनीता विश्वकर्मा,सुनीता पांडेय जी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा में सहयोग करने के लिए अश्वासन देते हुए समाज के उत्थान के लिये अपने विचारों को प्रकट किया गया तथा विशिष्ट अतिथि सुनीता पांडेय जी ने बच्चों का प्रोत्साहन बढाने हेतु मेडल से पुरस्कृत किया । अध्यक्षा कुसुम वर्मा ,नीलम मिश्रा, रजनी पांडेय, अजलि साहु,निर्मला सिंह, मालतीदेवी, वीना सिंह, आदि गणमान्य महिलाओं को उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
कर्मभूमि दिव्या सेवा संस्थान ने अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया : लखनऊ
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
February 07, 2021
Rating: 5
No comments