Breaking News

युवा नर हाथी का शव बरामद

HTN Live



बाघो के हमले मे हाथी की मौत की आशंका।





            रिपोर्टर ----  बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार 

जनपद लखीमपुर खीरी ।
जनपद लखीमपुर से सटे कतर्नियां घाट वन्यजीव बिहार के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र कौडियाला घाट इलाके मे एक युवा नर हाथी का शव पाया गया है ।
सूचना मिलने के बाद  फील्ड डायरेक्टर, प्रभागीय वनाधिकारी और वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मृत हाथी के शव का निरीक्षण किया ।
 अधिकारियो के अनुसार यह शव  दो दिन पुराना बताया जा रहा है ।
अब इस मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम कल रविवार को वहीं मौके पर ही किये जाने की सूचना मिल रही है ।
मृत हाथी का शव बैठी हुयी स्थिति मे मिला है तथा हाथी की गर्दन मे गहरा घाव दिखाई दे रहा है इससे लगता है की हाथी टाइगरो का शिकार वन गया हो सकता है ।

No comments