Breaking News

मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा हड़कंप

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल गोंडा में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम। परिजन मामले में कानूनी कार्रवाई ना किए जाने की बात कह कर शव को अपने घर ले गए। 17 वर्षीय मृतक अनुज पुत्र संतोष कुमार वैश्य मूल रूप से इटियाथोक बाजार का निवासी है। जानकारी के मुताबिक मृतक अनुज बीते दिवस यानि सोमवार को मोटरसाइकिल से गोंडा गया हुआ था यहां बस डिपो के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया  स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के उपरांत युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन  बगैर कार्रवाई शव को अपने घर ले गए। जैसे ही मृतक अनुज का शव इटियाथोक बाजार स्थित घर पर पहुंचा कस्बे में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजन सहित सगे संबंधी फूट-फूट कर रोने चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग परिजनों को संभालने व ढ़ाढ़स बधाने में लगे रहे।

No comments