Breaking News

बालाजी के भंडारे में सम्मिलित हुए किसान, मजदूर नेता व भावी जिला पंचायत प्रत्याशी जयप्रकाश दूबे उर्फ जेपी भैया

HTN Live 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

मुजेहना के शांति नगर बाजार में आयोजित श्री बालाजी भगवान के भंडारे में किसानों मजदूरों व आमजनता के लिए संघर्षरत तथा मुजेहना चतुर्थ अथवा मुजेहना तृतीय से सम्भावित जिला पंचायत सदस्य पद उम्मीदवार जयप्रकाश दूबे उर्फ जेपी भैया जी सम्मिलित हुये।  जेपीभैया के पहुंचने पर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया प्रधान सुभाष सोनी व हरिराम वर्मा के द्वारा उन्हें बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। बाला जी के भंडारे में उन्होंने सहयोग राशि प्रदान की व प्रसाद ग्रहण किया। जेपीभैया ने बालाजी से क्षेत्र की सुख समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की।
 इस अवसर पर बीजेपी नेता अरुण तिवारी, अमित दुबे, राजा, अमरेश दूबे, हरिराम वर्मा, गुरदास शर्मा, पूर्व प्रधान पप्पू सिंह सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

No comments