नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शुरू हुई सार्वजनिक सोमवारीय आरती
HTN Live
लखनऊ। माघ शुक्ल पक्ष की दशमी के सोमवार से निराला नगर प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सार्वजनिक सोमवारीय आरती शुरू की गई। इस अवसर पर कोरोना के फैलते संक्रमण पर अंकुश लगाने और राष्ट्र की सम्पन्नता के लिए प्रार्थना की गई।
22 फरवरी को आचार्यों के मार्गदर्शन में सनातन रक्षादल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल की अगुआई में अभिषेक, श्रंगार, पूजन-अर्चन और आरती की गई। इसमें फूल और चंदन से बाबा नर्मदेश्वर का सिंगार कर दूध और बेलपत्र अर्पित किया गया। अभिषेक अग्रवाल के अनुसार चार पीढ़ी पहले गोपालदास बालमुकुंद अग्रवाल ने निराला नगर वाटिका में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवायी। उनके बाद नरोत्तमदास अग्रवाल और फिर ज्वाला प्रसाद अग्रवाल ने इस मंदिर को विकसित किया। वर्तमान में आशीष अग्रवाल द्वारा वहां विविध अनुष्ठान करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों के प्रयासों से सोमवारीय आरती का क्रम शुरू किया जा रहा है।
No comments