सिधौली क्षेत्र वासियों के लिए वातानुकूलित शवपेटिका की दान
HTN Live
चन्द्रशेखर सीतापुर ब्यूरो
सिधौली । जनपद सीतापुर के सिधौली कस्बे में प्राकृतिक या अप्राकृतिक कारणों से होने वाली मौत के बाद अंतिम संस्कार में कारण वश देरी को लेकर मृतक के शव को रखने के लिए शव पालिका नि:शुल्क डीफ्रीज पेटिका उपलब्ध करवाएंगी। श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सिधौली में रखवाया गया है । बताते चले कि सिधौली नगर पंचायत के निवासी डॉक्टर अजय कुमार मेहरोत्रा एटलस नर्सिंग होम सीतापुर के सर्जन सिधौली क्षेत्र के वासियों के लिए वातानुकूलित शव पेटिका दान की है जो कस्बा सिधौली में श्री गुरु सिंह सभा गोविंद नगर सिधौली स्थित गुरुद्वारे में रखवाया गया है
जोकि मरणोपरांत शव को ठंडा करने वाली मशीन सभी समुदाय के लोगों के लिए निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई है ।
दरअसल नगर में अधिकांश परिवारों के सदस्य दिशावर में व्यवसायरत एवं नौकरी करते हैं। नगर में किसी भी परिवार के सदस्य की प्राकृतिक या अप्राकृतिक मौत होने पर दिशावर से परिवारजनों के लौटने तक शव को रखने के लिए डीफ्रिज की व्यवस्था नहीं है।
नगर में बीते दिनों एक परिवार के सदस्य की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों के दिशावर से आने में समय लगा। निशुल्क डीफ्रिज की पेटिका नहीं होने की समस्या सामने आई। जिस को मध्य नजर रखते हुए समाजसेवी डॉ अजय कुमार मेहरोत्रा ने जनहित में शव को रखने के लिए डीफ्रिज पेटिका खरीदने का निर्णय किया।
इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोग अजय मेहरोत्रा को दाद दे रहे हैं ।
No comments