HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- लखनऊ संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ लखनऊ :- मिस इंडिया बनकर शिवांगी मिश्रा ने बढ़ाया शाहजहांपुर जिले का मान सम्मान
♦️ लखनऊ :- शाहजहांपुर की निवासी शिवांगी मिश्रा को फर्रुखाबाद में आयोजित 17बें युवा महोत्सव के तहत ब्यूटी विद ब्रेन-2021 जो की फर्रुखाबाद युवा समिति के चैयरमेन डॉक्टर संदीप शर्मा के द्वारा ब्यूटी विथ ब्रेन मिस इंडिया 2021 के ख़िताब से नवाजा गया शिवांगी की इस सफलता पर लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं। ब्यूटी विद ब्रेन मिस इंडिया शिवांगी मिश्रा मूलरूप से शाहजहांपुर के तीन खंबा गली घंटाघर की निवासी हैं ।
♦️ इनके पिता अखिलेश मिश्रा उत्तरप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं शिवांगी मिश्रा एम० बी० ए० की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और इन्होंने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आई० आई० टी०)कानपुर से जर्मन भाषा सीखी है युवा महोत्सव पर बीते 16 जनवरी को फर्रुखाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे शिवांगी मिश्रा ने भाग लिया उन्होंने कई टास्क को पूरा करके खिताब को प्राप्त किया शिवांगी मिश्रा के ब्रेन विद ब्यूटी मिस इंडिया 2021 के चुनें जाने पर लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं, सबइंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा की बेटी मॉडलिंग में नाम कमाना चाहती है। शिवांगी को परिवार का पूरा सहयोग मिलता है। शिवांगी की इस उपलब्धि से उनके परिवार में सभी बहुत खुश हैं। प्रतिभागी ने बताया की समाजसेवा करना उनका प्रथम उद्देश्य रहेगा।
एफ० वाई० एम० मिस इंडिया बनकर शिवांगी मिश्रा ने बढ़ाया शाहजहांपुर जिले का मान सम्मान
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
February 02, 2021
Rating: 5
No comments