Breaking News

लखनऊ विद्यालय का संकल्प टीवी और एड्स मुक्त हो राष्ट हमारा -- कुलपति प्रोफेसर आलोक राय

HTN Live 



लखनऊ विद्यालय का संकल्प टीवी  और एड्स मुक्त हो राष्ट हमारा  के संदेश के साथ माननीय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय जी ने  आज प्रातः 11.30 बजे दिनांक 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन) समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हस्ताक्षर अभियान  *हर युवा का यह नारा हो टीवी और एड्स मुक्त देश हमारा हो* स्लोगन  के साथ शुभारम्भ समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में किया।
कुलपति जी ने  युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर टीवी और एड्स से लड़ना होगा और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी ।आपने हस्ताक्षर अभियान में अन्य शिक्षकों एवं युवाओं का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रमअधिकारी , डीन स्टूडेंट वेलफेयर , प्रॉक्टर  , डायरेक्टर आईपीपीआर ,राष्ट् सेवा योजना के समस्त शिक्षक एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे

युवा दिवस कार्यक्रम की अगली कड़ी में वेबीनार-Youth as Change Agent in Prevention of HIV/AIDS
का आयोजन किया गया जिसमें श्री संजय मिश्रा उत्तर प्रदेश ऐड्स कंट्रोल सोसायटी ने युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों 
 के बारे  मे जागरूक किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं 
आज का युवा ही कल का स्वस्थ नागरिक बनेगा इसलिए यह जरूरी है कि युवा सही मार्ग पर चलें सही आदतें पर रहे एवं बुरी चीजों से बुरी आदतों से  स्वयं को बचा सके, सही मार्ग को से को समझने  की समझ उस में विकसित हो। वेबीनार में युवाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्य करते हुए किस प्रकार वे पियर एजुकेटर के रूप में रेड रिबन क्लब में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं इस पर भी चर्चा की श्री संजय मिश्रा जी ने एड्स से जुड़ी भ्रांतियों पर भी युवाओं का मार्गदर्शन किया।

  इस अवसर पर डॉ राकेश द्विवेदी कार्यक्रम अधिकारी राज सेवा योजना ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो जागो और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहो हमें इसी भाव के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना होगा हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी से प्रयास करना होगा एवं समाज हित में अपने दायित्वों का निरंतर निर्वहन करते रहना होगा तभी हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा पाएंगे।


No comments