Breaking News

हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय युवा दिवस को हर्षोल्लास से मनाया

HTN Live 


हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के   तत्वाधान  में   लखनऊ  राष्ट्रीय कार्यालय  प्रीति नगर फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड सीतापुर रोड में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
 हमराह  राष्ट्रीय संयोजक जे पी दिवेदी समाज सेवक जी ने एवं हमराह  सांस्कृतिक अध्यक्ष राजू पांडे, हमराह  सलाहकार राजकुमार राय, वरिष्ठ सदस्य एलके शुक्ला जी,हमराह  सदस्य हर्ष पाल, वरिष्ठ सदस्य रजनीश मिश्रा,हमराह  सदस्य सौरभ राय एकत्रित होकर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

उधर सिधौली, सीतापुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई। 
कार्यक्रम का नेतृत्व करए हुए समाजसेवी आर० डी० वर्मा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन, संदेशों व उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर ही भारत के युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सकता है और भारत विश्व का एक सर्व संपन्न राष्ट्र बन सकता है।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष प्रिंस मृत्युंजय रस्तोगी ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 इस मौके पर संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा कि भारतीय युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद से बढ़कर दूसरा कोई नहीं हो सकता। उन्होंने हमें कुछ ऐसी वस्तु दी है जो हममें अपनी उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त परंपरा के प्रति एक प्रकार का अभिमान जगा देती है। 
 इस मौके पर संस्थान के सीतापुर जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सभी युवा स्वामी जी के विचारों को अपने अंतर्मन में उतारते हुए उनके अनुरूप ही सफलता प्राप्त करें और देश दुनिया में अपना नाम करके ख्याति अर्जित कर सकें ।

इस अवसर पर जिला सचिव जवान सिंह, मिडिया प्रभारी सुभाष गिरी , अजय रावत ,शुभम गिरि , अवधेश विश्वकर्मा, रिंकु मौर्य , सीमा वर्मा, अर्चना रावत, हरिनाम,अकांक्षा शुक्ला व अन्य युवा साथी भी उपस्थित रहें।




निरंतर चलना कि हमारा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए  -रोहित गुप्ता                                                     जालौन उरई उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन दिनांक 12 जनवरी 2021 को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान उरई जिला जालौन कार्यकारिणी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिला कार्यालय पर मनाई गई ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री प्रशांत गुप्ता ,श्री गंगाराम यादव जी उपस्थित रहे ।हमराह संस्था के जिला प्रभारी रोहित गुप्ता ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हम सभी के आदर्श हैं उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर हम अपने जीवन में सर्वोत्तम प्राप्त कर सकते हैं। "उठो ,जागो और जब तक लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो ,तब तक रुको मत" इस मूल मंत्र के द्वारा हम जो चाहते हैं वह प्राप्त कर सकते हैं ।निरंतर चलना कि हमारा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए ।इस अवसर पर जिला संगठन सचिव श्री अनिरुद्ध विश्नोई ने सभी उपस्थित साथियों को शपथ दिलाई कि हम सभी स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलेंगे और एक अच्छे समाज की रचना में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे ।कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोगी गोपाल गहोई के साथ श्री मोहित वर्मा ,संजू,आदि उपस्थित रहे।

No comments