♦️देश भर में आज (15 जनवरी) भारतीय थल सेना (ARMY DAY) दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर संवैधानिक पदों पर बैठे देश के दिग्गजों और सेना के पदाधिकारियों ने थल सेना के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है।
♦️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ''मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई. हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन...! ♦️आर्मी डे के मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, IAF चीफ एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया,और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
♦️चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने देश के लिए मर मिट जाने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा है कि ''आर्मी डे के ऐतिहासिक दिन पर, हम अपने उन बहादुर सैनिकों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए सर्वोच्च बलिदान दे दिया, जो हमें पुनः पूरी ताकत से पूर्ण समर्पित होने के लिए प्रेरणा देता है. भारतीय सेना की सच्ची परंपरा और चरित्र में आपका अद्भुत साहस, अदम्य भाव और कर्तव्य के प्रति अद्वितीय प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी।
शिया कालेज एन सी सी कैडेट ने शहीदों को सलामी दे कर सेना दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया
लखनऊ 63 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी ने सेना दिवस के अवसर पर कैडेटो को बधाई दिया है और कहा की सेना हमेशा किसी भी परिस्थिति निपटने को तैयारी रहती है ।
और युवाओं का आह्वान किया की सेना की तरह सभी नगरिकों को भी हर हालत से निपटने के तैयर रहना चाहिए
शिया कालेज एन सी सी कैडेटो ने गोमती नदी के किनारे स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को सलामी दे कर सेना दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया
उसके उपरांत कारगिल पार्क में जाकर कारगिल में शहीद हुए हैं शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नमन आंखों से शहीदों को याद किया गया एवं सेना दिवस को मनाया गया
मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद रहते है सेना के जवान : इंडियन आर्मी
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
January 15, 2021
Rating: 5
No comments