HTNLivenews.Com
♦️गार्ड ऑफ ऑनर एवं परेड की सलामी ली
♦️भोपाल – आज 26 जनवरी 2020 72 बां गणतंत्र दिवस माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में धूम धूम धाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय के प्रो० के.जी. सुरेश ने कहा, कि पूर्व छात्र ही हमारे एम्बेसेडर हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी.सुरेश ने ये बात गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र प्रकोष्ठ के शुभारंभ अवसर पर कही । प्रो. सुरेश ने पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि प्रकोष्ठ का उद्देश्य पूर्व एवं वर्तमान छात्रों में भाईचारा बनाने के साथ ही एक नेटवर्क बनाना भी है, जिससे सहयोग के आदान-प्रदान का सिलसिला शुरु हो सके । इस अवसर पर कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश ने झंडावंदन कर एनसीसी के गार्ड ऑफ ऑनर औऱ परेड की सलामी ली । इस मौके पर जनसंचार विभाग के न्यूज रुम के विद्यार्थियों द्वारा प्रकाशित एल्युमिनी संवाद के नामक चार पेज के समाचार पत्र का विमोचन भी कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा किया गया । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को संविधान की शपथ भी दिलाई ।
♦️पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का शुभारंभ करते हुए प्रो.सुरेश ने कहा कि पूर्व छात्र युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है । प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आज देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय आगमन पर उनके खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था भी परिसर में की जाएगी । प्रो. सुरेश ने कहा कि सेल के माध्यम से विश्वविद्यालय की शुरुआत से लेकर आज तक के पिछले तीस सालों के पासआउट छात्र सीधे इससे जुड़ सकेंगे । पूर्व छात्रों से भावनात्तमक जुड़ाव की बात करते हुए कुलपति प्रो.सुरेश ने कहा कि आने वाले समय में सेल का व्यापक विस्तार भी किया जाएगा । उन्होंने अन्य परिसरों में भी सेल के विस्तार किए जाने की बात कही । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि एल्युमिनाई सेल पूर्व छात्रों एवं विश्वविद्यालय के बीच एक सेतू का कार्य करेगा । पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ में समन्वयक परेश उपाध्याय और अंकित पांडे को जोड़ा गया है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments