सीएचसी कसमंडा में कोविड-19 वैक्सीन का किया गया ड्राई रन
HTN Live
सिधौली/ सीतापुर ( सुभाष गिरि )
दिनांक 11/01/2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमंडा में तीन सत्र आयोजित कर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया.इस ड्राई रन में कुल 45 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 45 प्रतिरक्षित किये गए
सत्र संख्या 01 अमिता रानी , सोनी चोराशिया, सत्र संख्या 02पर अलका सिंह और गगन गौतम सत्र संख्या 03पर रीता गुप्ता और अमीषा पटेल ने टीकाकरण कर्मी के रूप में कार्य किया कोविन एप पर कार्य करने के लिये बी पी एम कोहिनूर सिंह ने तकनीकी सहयोग किया ड्राई रन के दौरान UNICEF से DMC नितेश श्रीवास्तव व BMC सुधीर पाठक W H O प्रतिनिधि संजय पांडेय ने सत्र स्थलों पर पहुचकर टीकाकरण कर्मियों से चार सन्देश की बात की S D M सदर (जोनल ऑफीसर, कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन) तहसीलदार ने भ्रमण कर गतिविधियों को ध्यान से जांचा परखा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि कोविड व्यवहार हमें टीकाकरण के बाद भी अपनाए रखना है नोडल अधिकारी डॉ कमरान ने कहा कि किसी भी समस्या से घबराये नही बल्कि तुरन्त सूचित करें टीका पूर्ण सुरक्षित है अन्त में सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविन्द बाजपई ने ड्राई रन में प्रतिभाग करने वाले सभी पुलिस कर्मियों,आशा कार्यकत्रृतियो को धन्यवाद ज्ञापित किया
No comments