इटियाथोक सीएचसी मे हुवा फाइनल ड्राई रन, कोविड़ 19 के बैक्सीनेशन को लेकर विभाग है तैयार
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदीगोंडा।
कोविड़ 19 के आगामी दिनों में होने वाले बैक्सीनेशन को लेकर सम्पूर्ण स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले चरण में हुए 5 जनवरी के ड्राई रन के बाद सोमवार को यहां सीएचसी पर दुबारा फाइनल ड्राई रन किया गया।
कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी करने में लगा हुआ है, जिससे वैक्सीन आने पर तत्काल वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बगैर किसी समस्या के शुरू किया जा सके। इसको लेकर पहले चरण में बीते 5 जनवरी को स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन हुआ था।
सीएचसी अधीक्षक डॉ0 श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि यहां 2 बूथ बनाये गये और दोनों बूथों पर 15-15 लोगों के वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। यह ड्राई रन की प्रक्रिया विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानीटर डॉ0 राम गोपाल पांडेय के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 श्वेता त्रिपाठी, बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह, फार्मेसिस्ट अवधेश कुमार तिवारी, प्रदीप चौधरी सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
No comments