टूटे पुलिया के पास आए दिन हो रहे दुर्घटनाएं,PWD विभाग बेखबर
HTN Live
ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, बोलेरो हुआ क्षतिग्रस्त
✍️ प्रशान्त सिंह ब्यूरो प्रमुख जौनपुर
खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के आगे टूटे पुलिया के पास आए दिन हो रहे दुर्घटनाएं लेकिन PWD विभाग अपनी निद्रा से नहीं जाग रहा ।
बीती रात पुलिया के पास ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया इस दुर्घटना से यातायात भी प्रभावित रहा ।
आपको बता दें कि एक माह पूर्व जौनपुर-शाहगंज मुख्य मार्ग पर गुरैनी में पेट्रोल पंप के आगे पुलिया धस गया था जिसे कई दिनों बाद सड़क को खोदकर केवल पुलिया लगाकर ऊपर से गिट्टी डाल दिया गया है अभी भी सड़क टूटे हालात में है जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं ।जिससे कि आए दिन छोटी - बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं ।
No comments