Breaking News

वीडीओ नें करुवापारा के नवनिर्मित सरोवर का निरीक्षणकर 50 पौधों का किया रोपण

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा


विकासखंड इटियाथोक के नवांगत वीडीओ पन्नालाल नें ग्राम पंचायत करूवापारा पहुंच कर निर्माणाधीन सरोवर व नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी की मौजूदगी में लिया जायजा तथा कराये गये निर्माण कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सरोवर के बचे हुए कार्यों को अतिशीघ्र निपटाकर सरोवर के उद्घाटन का प्रधान प्रतिनिधि सहित सचिव को दिए निर्देश इस पर प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि सरोवर के समस्त कार्यों को विभागीय दिशा निर्देश पर तकरीबन पूरा कर लिया गया है उद्घाटन की तैयारियां की जा रही है जल्द ही उद्घाटन का कार्य संपन्न कराया जायेगा। इस दौरान वीडीओ नें अपने तरफ से अशोक के 50 पौधों का मनरेगा द्वारा निर्मित श्री राम जानकी मंदिर पर्यटन स्थल पार्क व झील के किनारे रोपणकर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर एपीओ संजय पाल, सचिव राम अजोर, सफाई कर्मी गेंदालाल, प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी बब्बू सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments