केंद्र सरकार को लगातार बदनाम करने की साजिश की जा रही है------शिशिर चतुर्वेदी
HTN Live
लखनऊ।
अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने देश में हो रहे,किसान आंदोलन के खिलाफ जारी किया बयान।
किसान आंदोलन के बहाने पूरी दिल्ली को घेरने का किया जा रहा है प्रयास।
केंद्र सरकार को लगातार बदनाम करने की साजिश की जा रही है
वामपंथी और जाति गत,धर्म ।विशेष के नेता है और पीएफआई के लोग,परदे के पीछे से दे रहे हैं,आंदोलन को हवा। और मोदी सरकार को बदनाम करने की कर रहे हैं साजिश।
हिंदू महासभा इस तरह के कृत्य की करता है भर्त्सना।
हिंदू महासभा खड़ी है मोदी सरकार के साथ।
शशिर चतुर्वेदी,राष्ट्रीय प्रवक्ता,अखिल भारत हिंदू महासभा,लखनऊ।
No comments