तेजतर्रार पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर के कुशल निर्देशन में एसीपी कैंट बीनू सिंह द्वारा रमाबाई मैदान में सकुशल सम्पन्न हुई मतगणना
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
जनपद लखनऊ : तेजतर्रार पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर के कुशल निर्देशन में एसीपी कैंट बीनू सिंह द्वारा रमाबाई मैदान में सकुशल सम्पन्न हुई मतगणना।
तेजतर्रार एसीपी कैंट बीनू सिंह द्वारा शिक्षक निर्वाचन 2020 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराया और कोविड-19 के नियमों का भी पूरी तरीके से पालन कराया।
इस क्रम में Jt.CP L&O नवीन अरोड़ा ने MLC खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन-2020 की मतगणना संपन्न होने के उपरांत निर्वाचित विधान परिषद सदस्य के समर्थकों द्वारा Covid-19की गाइडलाइंस व धारा-144 का अनुपालन कराने हेतु एसीपी कैंट बीनू सिंह व पुलिस के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश एवं अनवरत ड्यूटी हेतु बधाई दी.
एसीपी कैंट बीनू सिंह अपने सर्किल में कई बड़े इवेंट जैसे अमित शाह की रैली या डिफेंस एक्सपो संपन्न करा चुकी हैं और आज भी उनकी प्रशंसा लखनऊ में एक ईमानदार अधिकारी के रूप में होती है।
तेजतर्रार एसीपी कैंट बीनू सिंह द्वारा शिक्षक निर्वाचन 2020 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराया और कोविड-19 के नियमों का भी पूरी तरीके से पालन कराया।
इस क्रम में Jt.CP L&O नवीन अरोड़ा ने MLC खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन-2020 की मतगणना संपन्न होने के उपरांत निर्वाचित विधान परिषद सदस्य के समर्थकों द्वारा Covid-19की गाइडलाइंस व धारा-144 का अनुपालन कराने हेतु एसीपी कैंट बीनू सिंह व पुलिस के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश एवं अनवरत ड्यूटी हेतु बधाई दी.
एसीपी कैंट बीनू सिंह अपने सर्किल में कई बड़े इवेंट जैसे अमित शाह की रैली या डिफेंस एक्सपो संपन्न करा चुकी हैं और आज भी उनकी प्रशंसा लखनऊ में एक ईमानदार अधिकारी के रूप में होती है।
No comments