Breaking News

देश के पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं बिट्टन देवीअपनी सारी दौलत

HTN Live 


           पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

मैनपुरी –जहा माता पिता अपनी औलाद के लिए अपने आप को भूखा रख उन्हे पढ़ते लिखते है लेकिन बुजुर्ग होने पर है बेटे उन्हे दर दर की टोकरे कहने के लिया मजबूर कर दौती है एसा ही एक मामला मैनपुरी जिले मे देखने को मिला जहा रहने वाली एक 85 साल की उजुर्ग महिला बिट्टन देवी अपनी सारी जमीन-जायदाद पीएम मोदी के नाम करना चाहती है। बुधवार को मैनपुरी की तहसील में पहुंच कर उन्होंने एक वकील से पीएम मोदी के नाम पर जमीन ट्रांसफर करने के लिए कहा।जिसे सुनकर सब चौंक गए।जानकारी के अनुसार 85 साल की बिट्टन देवी किशनी विकास खंड के चितायन गांव की रहने वाली हैं। उनके पास करीब साढ़े 12 बीघा जमीन है। बुधवार को अचानक मैनपुरी की तहसील के वकील कृष्ण प्रताप सिंह के चैंबर में गई। वहां उन्होंने वकील से बात की और अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम पर करने की इच्छा जताई।बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे और बहू हैं जोकि उनका बिलकुल ख्याल नहीं रखते। न ही उन्हें खाना देते हैं न ही कभी हाल चाल पूछा। उनका गुजारा सरका 

No comments