बीबीगंज में ठेकेदार की मनमानी से क्षेत्रीय नागरिको में आक्रोश
HTN Live
क्षेत्रीय नागरिको ने इसकी शिकायत न्यू हैदरगंज पार्षद से की,पार्षद द्वारा विरोध करने के बाद भी ठेकेदार मनमानी कर रहा है
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
लखनऊ। न्यू हैदरगंज वार्ड क्षेत्र बीबीगंज में सड़क जर्जर पड़ी थी । आज कल निर्माण कार्य किया जा है उसमें नियम विरुद्ध कार्य करने से क्षेत्रीय नागरिको ने न० नि० जोन 6 के जेई व ठेकेदार से शिकायत करने के बाद भी नियम विरुद्ध कार्य हो रहा था तब लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद विजय गुप्ता से कंहा पार्षद ने तुरन्त जेई से शिकायत की।उसके बाद ठेकेदार के गुर्ग नियम विरूद्व कार्य हो रहा है। क्षेतीय नागरिको ने चेतावनी देते हुए कंहा है किया जल्द ठेकेदार की मनमानी व नियम विरूद्व कार्य न रोका गया तो हम सभी लोग सड़क पर धरना प्रर्दशन करने पर बाध्य होगे।
No comments